मनोरंजन

खुद के दुःख का कारण – सुनील गुप्ता

 

( 1 ) खुद के

दुःख का कारण,

हैं हमारी अनंत मनोकामनाएं  !!

 

( 2 ) स्वयं के

मित्र शत्रु हमीं,

पालें न अधिक अपेक्षाएं !!

 

( 3 ) खुद के

अहंकार के कारण,

औरों को नीचा दिखलाएं  !!

 

( 4 ) स्वयं के

अज्ञान के कारण,

गलत राह पे आगे बढ़ जाएं !!

 

( 5 ) खुद से

खुदका जानें अंतःकरण,

चलें समस्याओं से निजात पाएं !!

– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button