देश-विदेश
टीजीटी हिंदी सेवी सम्मान से अलंकृत हुए सिमरा निवासी कुमार संदीप

utkarshexpress.com मुजफ्फरपुर (बिहार) – बिहार के एक साधारण से गांव सिमरा के वासिंदे कुमार संदीप ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बीच विद्यार्थियों के बीच शिक्षा का प्रचार-प्रसार विगत ९ वर्षों से कर रहे हैं। साथ ही साहित्य के आंगन में उनका आगमन और सृजन नियमित चल रहा है। इसी कड़ी में हिंदी साहित्य के प्रति उनके योगदान और कार्य गतिविधियों को देखते हुए दि ग्राम टुडे समाचारपत्र समूह के संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय द्वारा कुमार संदीप को १४ सितंबर को टीजीटी हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। कुमार संदीप ने कहा कि इसका श्रेय केवल मेरी प्रतिभा को नहीं जाता है, मेरी योग्यता, मेरी प्रतिभा तो सामान्य है। यह गुरुजनों के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा का फल है, मैं सदा नेक कार्य समाज हित में करता रहूंगा वो भी ईमानदारी के साथ।


