शिक्षा

महात्मा गांधी स्कूल के सभा भवन का जीर्णोद्धार फिता काटकर किया

utkarshexpress.com शिवगंज(राजस्थान):- महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में खीचा भामाशाह सेठ हरकचन्द रूपचन्द खीचा फाउंडेशन द्वारा सभाभवन का 3 लाख की लागत से हाँल का जीर्णोद्धार खीचा परिवार के वरिष्ठ प्रतिनिधि दलपत खीचा एवं चेतन खीचा द्वारा फिता काटकर के सादा समारोह आयोजित किया गया।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि दलपत खीचा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा जब भी विद्यालय व छात्र-छात्रा हित में काम बताया जाता है। खीचा परिवार व फाउण्डेसन सदैव तैयार व तत्पर रहता है। समारोह अध्यक्ष ललीत खीचा ने कहा कि कोई भी कमी विद्यालय में आने नहीं दी जायेगी। हर स्तर पर समाधान किया जायेगा। गीत के द्वारा सम्बोधन की प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि पुनित खीचा ने कहा कि बच्चों द्वारा पौधों व वृक्षारोपण के प्रति सजगता दिखायेंगे तो उन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप राशि का वितरण किया जायेगा। अतिधि सुकनराज जैन ने भी विद्यालय के प्रति सदैव ध्यान रखने वाले खीचा फाउन्डेसन की तारिफ की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने कहा कि खीचा परिवार के प्रतिनिधियों की सकारात्मक सोच से विद्यालय निरन्तर आगे बढ़ रहा है। मंच संचालक एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि खीचा परिवार के सदस्यों का समर्पण गजब का है। शिक्षा दान महादान की तर्ज पर पूरे परिवार का विद्यालय के प्रति सदैव अद्वितीय संयोग की कार्यशैली पर हम सभी गर्व करते है।
इस अवसर पर अशोक जैन,सुकनराज जैन,माँगीलाल जैन,भंवरलाल संघवी,सुधीर जैन के अलावा स्थानीय विद्यालय से भंवरलाल हिन्डोनिया,कुलदीप बाँगडा,कुपाराम,सरोज मौर्य,चमचम कुमारी,गुलाबचंद, आदित्य चौधरी, विनोद कुमार मीना, प्रकाश गर्ग,संदीप कुमार, दाड़मी बाई सहित सभी छात्र-छात्राओं ने भामाशाह परिवार वालों का जोरदार भव्य स्वागत-सत्कार किया। सभी बच्चों की भारत माता की जय घोष के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button