देश-विदेश

सर्व यादव समाज मुंगेली के द्वारा कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

utkarshexpress.com  मुंगेली। ग्राम दादरपुर जिला इटावा, उत्तरप्रदेश में यादव कथावाचक के साथ अन्याय हुआ है, इसका घोर निंदा करते हुए यादव समाज जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़ राज्य के सभी यादव संगठन एकता का परिचय देते हुए सर्व यादव समाज जिला मुंगेली के तत्वावधान में दिनांक 30 जून 2025 को राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम से मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। यूट्यूब, फेसबुक में हमने देखा है उसी के अनुसार कथावाचक यादव के साथ छेड़खानी वह जाति छिपाकर कथा कहने का आरोप ब्राह्मणों द्वारा लगाया गया। वह पूर्व से एक सोची समझी हुई साज़िश लगती है। कथावाचक यादव के गाँव और जहाँ कथा कहने गए थे उस गाँव की दूरी पन्द्रह किलोमीटर है। मुकुटमणि यादव को कथा कहते 16 वर्ष हो गये हैं। इतने दिनों में उनकी जाति नहीं जाने और कथा का तारीख तय किये उस दिन उनका जाति नहीं पुछी गयी। जब उनके जाति के बारे में जानकारी नहीं है तो उनको कथा कहने क्यों बुलाया गया। दादरपुर गाँव में 40 घर के ब्राह्मण निवास करते हैं। उनके रिश्तेदार जान पहचान में कथावाचक ब्राह्मण समाज उत्तरप्रदेश में नहीं है क्या? छेड़खानी व जाति छिपाकर कथा कह रहे हैं कहकर यादव कथावाचकों को बंदी बनाकर रातभर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। गाली-गलौच मारपीट के साथ 25 हजार रुपये जुर्माना भी लिया गया। सोन की चैन व अंगुठी को छिन लिए, हारमोनियम को तोड़-फोड़ कर दिया गया। फिर पंडिताइन के पैर पर नाक रगड़वाये फिर एक यादव का चोटी काट दी गई और एक का मुंडन कर दिए‌। फिर सभी के ऊपर मूत्र को छिड़के और कहा कि अब जाओ तुम ब्राह्मण के मूत्र से शुद्ध हो गए। ऐसा कहकर बजरंग बली का जयकारा लगाये। यह अपमान कथावाचक यादव का ही नहीं अपितु पूरे देश के यादवों का अपमान हुआ है। ऐसे अपमान करने वाले व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। भविष्य में हमारे यादव समाज के कथावाचक व पूजापाठ करने वाले व्यक्ति के साथ या कोई भी व्यक्ति हो अन्याय करें तो सड़क से लेकर संसद तक घेराव करेंगे।
उपस्थित यादव समाज के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रयागराज बनारस से कर्म कांडी कथावाचक पूजापाठ और वास्तुशास्त्र विचार करने वाले यादव द्वारा छत्तीसगढ़ के युवा यादवों का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। ताकि हमारे यादव समाज के बच्चों को रोजगार मिले और समाज में उनको सम्मान मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button