मनोरंजन
श्री गणेशाय नमः – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

लंबोदर एकदंत रिद्धि-सिद्धि के हैं कंत,
गौरी सुत सदैव ही मंगल किया करें।
आदि देव दयावान भक्त करें गुणगान,
कृपा भरा वरदान भक्तों को दिया करें।
करें मूष की सवारी और सृष्टि को सुखारी,
विपदा संसार की गणेश हर लिया करें।
दुख से लोग जूझते गणेश चौथ पूजते,
नाम के आधार पे लोग सब जिया करें।
– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, उत्तर प्रदेश




