मनोरंजन
चिड़िया का गीत – डॉ. सत्यवान सौरभ

चिड़िया आई डाली पर,
गाए मीठा गीत।
सूरज की पहली किरण में,
झिलमिलाए प्रीत।
नन्हे-नन्हे पंख फैलाए,
आसमान को छूना चाहे।
हर फूल से दोस्ती करे,
खुशियों की राह चुने।
चिड़िया का प्यारा गीत,
सबका मन भाए।
सुबह की सुनो कहानी,
सबको हँसाए।
– डॉo सत्यवान सौरभ 333,
परी वाटिका, कौशल्या भवन,
बड़वा (सिवानी) भिवानी,
हरियाणा – 127045,




