मनोरंजन
ई-किताब का जादू – डॉ. सत्यवान सौरभ

ई-किताब में छुपा है ज्ञान,
कभी बड़ा, कभी छोटा सामान।
टैबलेट खोलो, पढ़ो ध्यान से,
हर सवाल का मिले जवाब अच्छे से।
पर किताब भी है खास दोस्त,
जिसे छूकर लगे मन को पोस्ट।
कागज पर शब्दों की खुशबू,
पढ़ना है इसका असली जादू।
चलो बच्चे, मिलकर सीखें,
तकनीक और परंपरा साथ में रखें।
ज्ञान का संगम बना लें हम,
बनेगा हमारा भविष्य चमक दम।
– डॉo सत्यवान सौरभ 333, परी वाटिका, कौशल्या भवन,
बड़वा (सिवानी) भिवानी हरियाणा – 127045,




