द दून वैली पब्लिक स्कूल में “वीर बाल दिवस” का हुआ आयोजन

utkarshexpress.com देवबंद – द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद में “वीर बाल दिवस” विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया।
“वीर बाल दिवस” पर स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता , प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा , क्वालिटी हेड नरेन्द्र देव शर्मा ,श्रीमती अर्चना शर्मा , उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तनुज कपिल व उप-प्रधानाचार्य हरदीप सिंह ने सीनियर अध्यापकों के साथ साहिबजादों के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा साहिबजादों अजीत सिंह , जोरावर सिंह, जुझारू सिंह एवं फतेह सिंह के अदम्य साहस और वीरता-बलिदान पर कहानियाँ, कविताएँ तथा स्पीच आदि प्रस्तुत कर उनके अनुकरणीय बलिदान के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त किया गया।
कक्षा 1 के नमित तथा कक्षा 2 सुखजोत कौर, गुरलीन व गर्व अरोड़ा ने उनके धर्म के प्रति समर्पण, गौरव व प्रेम एवं साहसिक बलिदान का यशोगान कर स्कूल के सम्पूर्ण वातावरण को प्रेरणास्पद बना दिया। विद्यालय की अध्यापिकाओं सुश्री इन्द्रजीत सहित व सुश्री कागज सहित कक्षा 3 से 5 के बच्चों ने भावपूर्ण शबद प्रस्तुत कर साहिबजादों के बलिदान की याद को ताजा कर दिया।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त विद्यार्थियों को साहिबजादों जैसा वीर और साहसी बनने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने साहिबजादों के विस्मृत प्राय बलिदान गाथा को प्रकाश में लाकर इस अभूतपूर्व बलिदान पर सभी को गौरव करने का अवसर प्रदान किया।
उप-प्रधानाचार्य शहरदीप सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर “वीर बाल दिवस” पर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन गुरप्रीत व शिवम् ने सफलतापूर्वक किया।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद




