जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामबाग में किया वृक्षारोपण

utkarshexpress.com रामबाग (मुजफ्फरपुर) – दिनांक 6.08.2025 बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामबाग मुजफ्फरपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | डायट में आज 80 पौधे रोपे गये. इसमें डायट के सभी व्याख्याताओं के साथ D.El.Ed. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर डायट के प्राचार्या अनामिका कुमारी ने वर्तमान समय में वृक्षों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यदि वृक्षों के मामले में मानव जाति अभी भी नहीं सजग हुई तो इस धरती से जीवन विलुप्त होने से नहीं रोका जा सकेगा वरीय व्याख्याता श्री मनीष पांडे ने कहा कि यदि आज हम आप जिवित है और साँस ले रहे हैं तो यह सब वृक्ष और पेड़ पौधों के कारण ही सम्भव हैँ. संस्थान में सागौन, पारिजात, नींबू, आदि पौधे लगाए गए. संस्थान के सभी व्याख्याताओं ने एक एक पौधे को लगया तथा पेड़ पौधे की रक्षा का संकल्प लिया



