अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर गुरुदीन वर्मा को मिला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न मानद उपाधि सम्मान

utkarshexpress.com पिण्डवाड़ा(राजस्थान) :- विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया। इस अवसर पर सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गाँव में सरकारी स्कूल में नियुक्त शिक्षक गुरुदीन वर्मा को शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया।
शिक्षक वर्मा ने मीडिया को जानकारी में बताया कि नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 2143 महिला-पुरुष, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जिसमें उत्कृष्ट कविता के आधार पर 214 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया। तथा अन्य 46 रचनाकारों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मित्र सम्मान से प्रशस्ति पत्र सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। नेपाल भारत सामाजिक तथा सांस्कृतिक सम्बन्ध सुदृढ़ करने, हिंदी भाषा तथा देवनागरी लिपि का संरक्षण संवर्द्धन तथा वैश्विक स्तर पर प्रचार प्रसार करने, शिक्षा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
ज्ञात हो कि इस फाउंडेशन द्वारा शिक्षक गुरुद्दीन वर्मा को साहित्यकार के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं अपने विद्यालय में शिक्षक एवं दानदाता के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने और कोरोना काल में श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में कार्य करने पर विभिन्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। एक भामाशाह शिक्षक के रूप में वर्मा अपने विद्यालय में पँखें, कुर्सियां, पोषाहार थालियां, गिलास, डिजिटल वॉच एवं स्मार्ट टीवी भेंट कर चुके हैं और स्कूल के बरामदे और हॉल का रंग-रोगन करवा चुके हैं। एक अन्य स्मार्ट टीवी और प्रिंटर भी वह अन्य सरकारी विद्यालयों को भेंट कर चुके हैं। साहित्यकार के रूप में गुरुद्दीन वर्मा अब तक 3000 से ज्यादा रचनायें लिख चुके हैं और 300 से ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके हैं। वह राजस्थान के बारां जिले के एक छोटे से गाँव ठूँसरा के मूल निवासी है।



