देश-विदेश

ओमवीर सिंह बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष

utkarshexpress.com देवबंद – दलित कल्याण मंच के महासचिव और खिलाफत बुलेटिन के सम्पादक ओमवीर सिंह को उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के सबसे बड़े पत्रकार संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष बनाए जाने पर दलित कल्याण मंच के पदाधिकारियों और समस्त सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राजकुमार जाटव पूर्व सभासद और सीनियर जर्नलिस्ट ने कहा कि ओमवीर सिंह की कड़ी मेहनत और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में निःस्वार्थ सेवा करने का फल है जो संगठन ने समर्पित भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, हमें उम्मीद है कि जो जिम्मेदारी सौंपी उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जय प्रकाश ने कहा ओमवीर सिंह बहुत ही कर्मठ और दूसरो सहायता करने पर तत्पर रहते हैं और अपने कार्य को ईमानदारी व लग्न से करते आए,इसी का नतीजा है कि 28 वर्ष से लगातार खिलाफत बुलेटिन प्रकाशित कर रहे हैं। राकेश कुमार ने कहा ओमवीर सिंह ऐसे व्यक्ति हैं चाहे समाज का कार्य हो,या अन्य हर समय अगली पंक्ति में खड़े नज़र आते,इन की ईमानदारी और लग्न का नतीजा है कि उनका अखबार आज भी देवबंद में नम्बर है। अपने समाज के अलावा अन्य समाज से भी समरसता का भाव रखते हैं। बधाई देने वालों में राकेश कुमार, जय प्रकाश, अतर सिंह, ब्रहम सिंह, दुष्यन्त कुमार, तिरसपाल, अनार चन्द गौतम, प्रवीण कुमार, ललित कुमार प्रवक्ता,विजय कुमार, राजेन्द्र पाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार गौतम,चरण सिंह प्रवक्ता, डाक्टर केपी सिंह, वशिष्ट कुमार, महेंद्र सिंह प्रधान आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button