मनोरंजन
वोट मिलें बस चाहे जैसे – हरी राम यादव

मौका और मुंह देख देखकर,
राजनीति में होती है बात।
अपना करे ग़लत अगर कुछ,
मुंह बंद, पीछे बांधों हाथ।
मुंह बंद, पीछे बांधों हाथ,
घात औरों पर खूब करो ।
करो दिखावा इतना और ऐसा,
जन मन में बात को कूट भरो।
देश की राजनीति अब सीमित,
केवल वोटों तक ही है भाई।
हरी वोट मिलें बस, चाहे जैसे,
नीति, रीति सब फेंको खाई ।।
– हरी राम यादव बनघुसरा, अयोध्या
फोन नंबर – 7087815074




