उत्तराखण्ड
उत्तराखंड रजत जयंती पर नृत्य प्रतियोगिता की आयोजित

utkarshexpress.com देहरादून – उत्तराखंड गठन की रजत जयंती पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, पित्थू वाला में आयोजित राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध गीतकार, गुरुवर बुद्धिनाथ मिश्र एवं वरिष्ठ साहित्यकार कवयित्री डॉ बसंती मठपाल के साथ निर्णायक की भूमिका निभाने का सुअवसर मिला। दो-दो कीर्ति स्तंभों के साथ मुझ अनचीन्ही का कुछ समय बैठना ही अपने आप में परम सौभाग्य है ऐसा मैं मानती हूँ, जानती हूँ।
प्रतियोगिता में 21 नृत्य प्रस्तुत किये गए जिनके द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति के विभिन्न रंग बिखेरे गए। कॉलेज प्रबंधन द्वारा इतने बड़े कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन उनकी अद्भुत कार्यकुशलता का परिचायक है।



