शिक्षा

लम्बे इन्तजार के बाद‌ महात्मा गाँधी स्कूलों को शिक्षक मिलने की उम्मीद जगी – गहलोत

 

Utkarshexpress.com शिवगंज (राजस्थान)-: महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयो में नया सत्र आरम्म होने से पूर्व लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरांत लम्बे इतजार के बाद शिक्षा निदेशक आशीष मोदी व शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल के प्रयासों से शिक्षको के पदस्थापन जल्द होने की उम्मीद जगी।

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि संगठन लम्बे समय से संघर्षरत है। महात्मा गाँधी विद्यालयों में परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद पदस्थापन होने की प्रतिक्षा में शिक्षकों को लगभग 10 माह का इन्तजार करना पड़ा है। संगठन द्वारा पदस्थापन नही होने पर शिक्षा निदेशक आशीष मोदी व शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल के समक्ष वार्ता कर महात्मा गाँधी बिद्यालयों में पदस्थापन करवाने की माँग रखी। संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजकर अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों को यथावत रखने व शिक्षकों के पदस्थापन में विलम्ब से अवगत करवाया गया था लेकिन देर आये दुरस्थ आये संगठन के प्रयास से महात्मा गाँधी विद्यालयों की दशा सुधारने की दिशा में एक कदम तो बल मिलेगा। शासन के स्तर से दो बार संगठन को दिये गये ठोस आश्वासन के बाद भी पदस्थापन में विलम्ब हुआ।

गहलोत ने कहा कि महात्मा गाँधी विद्यालयों को नये सत्र में शिक्षको के पदस्थापन की उम्मीद जगी है निदेशालय स्तर पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। एक जुलाई से पूर्व पदस्थापन होता है तो शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल व शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की सजगता व मेहनत से महात्मा गाँधी विद्यालयों की स्थिति थोड़ी ठीक हो जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button