हेमंत गिरधर, राजेश अजमानी व सौरभ गर्ग बने आई.आई.ए. सदस्य : माल्यार्पण से हुआ स्वागत

utkarshexpress.com देवबंद – उद्यमियों ने आई.आई.ए. का स्थापना दिवस केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही नए सदस्यों हेमंत गिरधर, राजेश अजमानी व सौरभ गर्ग का माल्यार्पण कर एसोसिएशन में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आई.आई.ए. के संरक्षक दीपक राज सिंघल ने कहा कि वर्ष 1999 में उन्होंने एवं रघुराज गुप्ता ने मिलकर देवबंद में आईआईए चेप्टर की स्थापना की थी। इस अवसर पर उन्होंने आईआईए से जुड़ी अपनी पुरानी यादें भी साझा की।
आई.आई.ए. सचिव कुणाल गिरधर ने बिजली से संबंधित समस्याओं को सदस्यों समक्ष रखकर समाधान की दिशा में प्रयास करने की जानकारी दी। बताया कि बिजली विभाग से जुड़ी सभी समस्याएँ जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम के समक्ष रखी जाएंगी। मीटिंग के संयोजक प्रवीण धीमान रहे। संचालन जर्रार बेग ने किया।
इस दौरान चेयरमैन विजेश कंसल, विजय गिरधर, आदेश चैधरी, शिवम सिंघल, पंकज गुप्ता, सचिन छाबड़ा, अमित गुप्ता, सुनील बंसल, ऋषि कपूर, पुनीत बंसल, शैंकी सिंघल, मौ.इस्माइल, नीटू भाटिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद




