जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब निर्माण की घोषणा पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मेयर का किया धन्यवाद ज्ञापित

utkarshexpress.com – सहारनपुर (महताब आज़ाद) – सहारनपुर में लंबे समय से चली आ रही माँग को पूरा करते हुए नगर निगम महापौर डॉ अजय सिंह ने प्रेस क्लब निर्माण की घोषणा के बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम महापौर डा.अजय सिंह से आज संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व तथा नवाजिश खान के संयोजन में मेयर डा.अजय सिंह से मिला। इस दौरान संगठन की ओर से महापौर डॉ अजय सिंह को पगड़ी और संगठन का प्रतीक पटका के साथ-साथ सम्मान स्वरुप उन्हें कलम भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित पत्र दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि एसोसिएशन की वर्षों पुरानी माँग पर संज्ञान लेते हुए प्रेस क्लब की स्थापना का जो ऐतिहासिक निर्णय महापौर डॉ अजय सिंह ने लिया है उसके लिए सहारनपुर जनपद के पत्रकार साधुवाद ज्ञापित करते है। प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करते हुए मेयर डा. अजय सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब भवन का निर्माण बेहतरीन ढंग कराया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस, लाइब्रेरी, आधुनिक सज्जा वाले कमरों के साथ साथ गाड़ियों की पार्किंग के लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रुप से अनीस सिद्दीकी (राष्ट्रीय स्वरूप), वेद प्रकाश पांडेय (पायनियर), मुकेश शर्मा (अमर भारती),अवनीश कुमार (दैनिक हॉक),आलोक अग्रवाल (अवध नामा),संजय चौधरी (नेटवर्क 10),सतीश आजाद (वीर अर्जुन), मोनू कुमार (धारा न्यूज) विनोद कश्यप,पारस पंवार, अंशुल तोमर ,डा.सुल्तान कमर, जुहेब ख़ान,साजिद अली आदि शामिल रहे। रिपोर्टर – पपत्रकार महताब आज़ाद



