मनोरंजन
राम राम जी- सुनील गुप्ता

( 1 ) राम राम जी
सुबह ओ शाम जी,
जय रामजी, हरि भजो जी !!
( 2 ) राधे श्याम जी
प्रिय आत्मा राम जी,
बिन आपके, कैसा चिंतन जी !!
( 3 ) श्री योगेश्वर कृष्ण जी
परमानंद महाराज जी,
हैं आपके बिना, हम अधूरे जी !!
( 4 ) श्री राधे राधे जी
कृष्णम वंदे जगतगुरुम् जी,
आपके बिना, कहाँ मिले आनंद जी !!
( 5 ) श्री योगेशं मधुसुदन जी
वसुदेव सुतं देवं जी,
करें प्रणाम नित, वंदन आपको जी !!
सुनीलानंद, जयपुर, राजस्थान |




