मनोरंजन
नन्हा बादल – डॉ. सत्यवान सौरभ

नन्हा बादल उड़ता आसमान में,
बारिश की बूंदें लाता अपने संग।
खुशियों की सौगात देता हमें,
धरती को हरा-भरा बनाता हर रंग।
पेड़ों को पानी पिलाता है,
फूलों को भीखमंगा नहाता है।
बच्चों के खेल का साथी है,
बारिश में सबका दिल भाता है।
आओ मिलकर बादल से कहें,
हम भी खुशियों को बाँटें।
नन्हा बादल हमारा दोस्त,
सबका प्यारा, सबसे अच्छा।
-डॉo सत्यवान सौरभ 333,
परी वाटिका, कौशल्या भवन,
बड़वा (सिवानी) भिवानी,
हरियाणा – 127045




