शहीदी पर्व श्रद्धा व उत्साह से मनाया

utkarshexpress.com देवबंद – धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए मात्र 7 व 9 वर्ष की उम्र में कुर्बानी देने वाले गुरू गोबिंद सिंह महाराज के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी एवं माता गुजर कौर जी का शहीदी पर्व श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम में 35 छोटे बच्चों ने कविता व कीर्तन के माध्यम से संगत को छोटे साहिबजादों के शहीदी इतिहास से रूबरू कराया।
गुरूद्वारा साहिब मेंआयोजित कार्यक्रम में पंहुचे राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी के परिवार की कुर्बानी का प्रत्येक भारत वासी सदियों तक ऋणी रहेगा। उनका त्याग व बलिदान देश वासियों के लिए प्रेरणा देने वाला है। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जब तक देश की माताएं बच्चों को ऐसे संस्कार देती रहेगी तब तक इस देश की संस्कृति का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। श्री राधा वल्लभ मंदिर के सेवाधिकारी श्रीहित निकुंज गोस्वमी ने साहिबजादों का शहीदी इतिहास सुनाया। गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि साहिब जादों को दो गिलास दूध पिलाने की सेवा करने वाले भाई मोतीराम मेहरा के परिवार को जालिमों द्वारा कोल्हू में पेड़कर शहीद किया गया। वहीं, उनके अंतिम संस्कार के लिए सोने की मोहरे खडी कर जमीन का टुकड़ा खरीदने वाले दीवान टोडरमल के त्याग व प्रेम को भी नमन किया। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से राज्यमंत्री व अन्यों को शाल ओढाकर व 35 बच्चों को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। मनरूप कौर व गणिव कौर ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। लंगर की सेवा विवेक अरोड़ा परिवार की ओर से की गई। इस दौरान गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, सतीश गिरधर, श्याम लाल भारती, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, हेमंत गिरधर, राजेश अजमानी, गुरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, डा.सुरेंद्र सिंह सोढी, विवेक अरोड़ा, राममोहन सैनी, हर्ष भारती, चन्नी बेदी, मोहित मल्होत्रा, रमन छाबड़ा, देवेंद्रपाल सिंह बिट्टू, अमनदीप सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद




