सौंदर्य देखभाल में मुल्तानी मिट्टी के उपयोग – डाॅ. फ़ौज़िया नसीम शाद

utkarshexpress,com – मुल्तानी मिट्टी सौंदर्य देखभाल में सदियों से उपयोग की जाती रही है। इसका नियमित और सही प्रयोग त्वचा व बालों से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान करता है। आइए जानते हैं इसके प्रभावी और लाभदायक घरेलू उपयोग-
निखरी रंगत के लिए
मुल्तानी मिट्टी में नारियल पानी को मिलाकर पैक बनायें और सूखने तक त्वचा पर लगाये। इस पैक के प्रयोग से त्वचा में आकर्षक निखार आयेगा और त्वचा की रंगत भी निख़र जाएगी।
झुर्रियों को कम करने के लिए
त्वचा पर असमय पड़ने वाली झुर्रियों की समस्या के समाधान के लिए मुल्तानी मिट्टी में पपीते के पल्प को अच्छे से मिक्स करें और उसमें चंद बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगभग बीस मिनट तक लगा के रखें लाभ होगा।
ढीली त्वचा में कसाव के लिए
ढीली त्वचा में कसाव लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में सेब का रस मिक्स करके त्वचा पर सूखने तक लगायें इस पैक के प्रयोग से ढीली त्वचा में कसाव आता है।
तैलीय रूसी के लिए-
मुल्तानी मिट्टी का लेप सिर की त्वचा पर लगभग दस मिनट तक लगाकर रखें, तदुपरांत धो लें। इसके प्रयोग से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाएंगे जिससे तैलीय बालों की समस्या का समाधान होगा ।
नरम-मुलायम त्वचा के लिए –
मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच शहद को मिक्स करके सूखने तक लगाये, इसके प्रयोग से त्वचा नरम-मुलायम और आकर्षक हो जाती है यह फेस पैक शुष्क त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है।
तैलीय बालों के लिए –
मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का पल्प और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करके उपरोक्त मिश्रण को सिर की त्वचा पर लगभग बीस मिनट के लिए लगायें तदुपरांत बालों को धो लें। इसके प्रयोग से जहां बालों का अतिरिक्त तेल नियन्त्रित होगा वहीं बाल भी स्वस्थ नजर आएंगे।
आकर्षक निखार के लिए –
मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर एवं जैतून का तेल मिक्स करके पेस्ट बनाएं और उस पेस्ट को चेहरे पर लगभग 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। तदुपरांत पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार इस फेस पैक का प्रयोग करें इसके प्रयोग से त्वचा की रंगत में आकर्षक निखार आएगा। (विनायक फीचर्स)




