अंतर्राष्ट्रीय आइडल प्राइड अचीवर अवार्ड 2025–26 से सम्मानित हुए शिक्षाविद,समाजसेवी,साहित्यकार-पी.यादव ‘ओज’

utkarshexpress.com संगम त्रिपाठी – जी.एल.ए.विश्वविद्यालय,मथुरा एवं गोपाल किरण सेवी समाज संस्थान,ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित शिक्षाविद,साहित्यकार एवं समाजसेवक पी.यादव ‘ओज’ को अंतर्राष्ट्रीय आइडल प्राइड अचीवर अवार्ड 2025–26 से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें शिक्षा,साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक,निरंतर एवं अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया गया। समारोह में देश-विदेश से आए शिक्षाविदों, शोधार्थियों, साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। पी.यादव ‘ओज’ पिछले कई वर्षों से साहित्य सृजन,शैक्षिक नवाचार,मूल्यपरक लेखन तथा सामाजिक जागरूकता के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी रचनाएँ मानवीय संवेदना,सामाजिक सरोकार और दार्शनिक दृष्टि से समृद्ध मानी जाती हैं। शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके प्रयासों ने अनेक युवाओं और विद्यार्थियों को प्रेरित किया है। इस सम्मान की प्राप्ति पर यादव ‘ओज’ ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक समर्पण, उत्तरदायित्व और सृजनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है।आयोजक संस्थाओं ने उनके योगदान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। यह सम्मान न केवल पी.यादव ‘ओज’ के व्यक्तिगत कृतित्व की पहचान है, बल्कि हिंदी साहित्य, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने बधाई दी और कहा कि पी यादव ‘ ओज’ हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे है।




