मनोरंजन
इंसान बनके जीना सीखें – सुनील गुप्ता

इंसान
बनके जीना सीखें,
और सीखें मदद करना !
अपने लिए कुछ न मांगें…,
सबकुछ औरों पे लुटाते चलना !!1!!
जीने
की कला सीखें,
और सीखें खुश रहना !
औरों के लिए जिंदगी मांगें…,
सदैव मदद का हाथ बढ़ाते चलना !!2!!
दिल से
दिल मिलाते चलें,
और चलें दिल बड़ा रखते !
मिला जो भी उसे बाँटते चलें…,
श्रीहरि इनायत सभी पर करते !!3!!
रहें
तत्पर आगे से आगे,
निष्काम भाव से कार्य करें !
छूट गया हो अगर कोई पीछे…,
तो उसे साथ लेकर आगे बढ़ें !!4!!
ईश्वरीय
मर्जी से हमने,
पाई है जीवनी शक्ति सारी !
कभी न इसमें कोताही करें…,
लगाते चलें सेवा में उम्र सारी !!5!!
– सुनील गुप्ता,जयपुर, राजस्थान




