मनोरंजन
उतारें श्रीमहावीर को जीवन में – सुनील गुप्ता

( 1 ) उतारें
श्रीमहावीर को जीवन में,
चलें अपनी जीवन दिशाएं बदलते !!
( 2 ) श्रीमहावीर
को बसाए मन मंदिर में,
शुद्ध दिव्य आचरण करते रहें !!
( 3 ) कोमल
हृदय, करुणामय जीवन जीते
अहिंसा सत्यव्रत धर्म का पालन करें !!
( 4 ) जीवन
चलें जीए, सरल विरलता से
हरेक जीव के प्रति दयाभाव रखें !!
( 5 ) श्रीमहावीर
हृदय रोमकणों में बसते,
इनकी शिक्षाएं चलें उतारते जीवन में !!
– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान