उत्कर्ष बंसल मि॰ दून वैली व नन्दिनी बनी मिस॰ दून वैली

utkarshexpress,com देवबंद – द दून वैली स्कूल के सभागार में पूर्ण हर्षोल्लास, आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से ओत-प्रोत कक्षा-12 के लिये कक्षा-11 के विद्यार्थियों द्वारा ‘ब्लैसिंग सेरेमनी’ का भव्य आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष विद्यालय की मैनेजर श्रीमती सुमन सिंघल,प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा,क्वालिटी हेड श्री एन॰डी॰ शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तनुज कपिल व उप-प्रधानाचार्य श्री हरदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अतिथियों का पारम्परिक स्वागत कर उनका अभिवादन किया।
द् दून वैली स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को अतिथि के रूप में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने आमंत्रित किया जिसमें 12 कक्षा के सभी छात्र/छात्राओं ने आकर्षक पोशाकों में उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। इस अवसर पर उनके मनोरंजन के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ विभिन्न मनोरंजक खेलों से अतिथियों का मनोरंजन किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उनके स्वभावानुसार टाइटल देकर सम्मानित किया गया। उत्कर्ष बंसल को मिस्टर दून वैली, नन्दिनी मिस दून वैली, कीर्ति को प्रिंसिपल्स पर्ल, हर्ष बब्बर को मिस्टर फेयरवेल, अविका को मिस फेयरवेल, देव व अनन्या अरोड़ा को स्पोर्ट्स चैंपियन, अभिषेक को फिटनेस फ्रीक, भारती को साइंस प्रोडिजी, खुशी को फ्यूचर सीए, मेघना को डिबेट डायनामो, सुदीपा को डांसिंग दीवा, अंशिका को द विजनरी, वासु गाबा को मिस्टर म्यूजिशियन, आयुष्मान पुंडीर को मिस्टर शार्प शूटर, सारा को वर्सेटाइल स्टार,अक्षिता त्यागी अकेडमिक ऐस, विशाल को फ्यूचर लीडर व वजाहत को सेल्फलेस सपोर्टर के रूप मे सैश पहनाकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने अपने भावुक एवं मर्मस्पर्शी सम्बोधनों में कक्षा 12 के बच्चों के साथ अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा अपने कृतित्व से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील करते हुए माता, पिता, स्थान तथा स्कूल को गौरवान्वित करने को प्रेरित किया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिये शानदार भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन तल्हा व सोहा ने किया तथा कार्यक्रम का सफल प्रबंधन कक्षा 11 के गर्व भारती, हसन बिलाल, अमन पुण्डीर, सिया, नदा, हिफजा, रूद्रांश, वंदन मित्तल, दीपांशु व यशफीन आदि ने किया ।
इस अवसर पर विंग 4 व 5 के समस्त अध्यापक व कक्षा ग्यारह के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद




