उत्तर प्रदेश नागरिक एकता मंच का आतंक के खिलाफ फूटा जनाक्रोश

Utkarshexpress.com देवबंद – देवबंद, उत्तर प्रदेश: कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु उत्तर प्रदेश नागरिक एकता मंच के बैनर तले एक विशाल मौन जुलूस और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोगों का दर्द, गुस्सा और इंसाफ की पुकार साफ दिखी।
सभा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष फैसल नूर शब्बू ने भावुक स्वर में कहा: -“आतंक अब हमारी गली तक आ पहुंचा है। जो लोग सिर्फ जीने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें मार दिया गया। अब चुप रहना गुनाह होगा। हम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री से मांग करते हैं कि आतंकियों को पकड़कर कश्मीर के लाल चौक पर फांसी दी जाए।”
वरिष्ठ समाजसेवी जमाल अंसारी ने मंच से कहा: -“आज जिन निर्दोष लोगों का खून बहा है, वो हम सबका खून है। अगर आज भी हम चुप रहे, तो कल यह आग हमारे घरों तक पहुंचेगी। देश को अब एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा।”
इस श्रद्धांजलि सभा में मुमताज़ अहमद, सोनू कुरैशी, मोहम्मद शारिक, नौमान कुरैशी, शाहिद सईद, आसिफ अंसारी, सलमान रंगरेज़, समीर नूर, सय्यद इंतज़ार, सय्यद साबिन एडी सहित कई समाजसेवी, युवा नेता और सैकड़ों स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने कैंडल मार्च में भाग लिया और गगनभेदी नारे लगाए:
“देश के दुश्मनों को फांसी दो!”
“आतंकवाद मुर्दाबाद!”
“निर्दोषों के खून का हिसाब चाहिए!”
सभा के अंत में यह ऐलान किया गया कि यदि दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो उत्तर प्रदेश नागरिक एकता मंच पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन की शुरुआत करेगा। प्रदेश अध्यक्ष फैसल नूर शब्बू और वरिष्ठ समाजसेवी जमाल अंसारी ने दी सरकार को चेतावनी – ‘अब बर्दाश्त नहीं, फांसी चाहिए!’ रिपोर्टर महताब आज़ाद, देवबंद