मनोरंजन

एक उम्मीद – सुनील गुप्ता

 

( 1 ) एक उम्मीद

बढ़े चलाए हमें,

खिलाए जीवन के सपने !

तरन्नुम में चलें हँसते गाते…,

और पा लें जीवन लक्ष्य सभी अपने !!

 

( 2 ) एक उम्मीद

चले बढ़ाए हमें,

मिलाए जीवन की मंज़िलें !

उन्मुक्त हवा संग बढ़ते आगे…,

चलें छूते आकाश मन कमलसा खिलें !!

 

( 3 ) एक उम्मीद

गढ़े नित्य हमें,

दिखलाए सुंदर जीवन तस्वीरें !

उमंगित मन संग इनमें रंग भरते…,

चलें बदलते हम अपनी किस्मत तकदीरें !!

– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button