मनोरंजन
एहसास – ज्योति श्रीवास्तव

साफ़ यमुना नदी के करो धार को
कह रही है ये जनता भी सरकार को
कर सके सब महा पर्व छठ घाट पर
दूर नदियाँ के कर दो ज़रा क्षार को..
दे अरध कर रहे पर्व त्योहार को
देना आशिष छठी मैया परिवार को
बज रही है मधुर ध्वनि संगीत की
रखना शरण में भक्तिमय ये संसार को
– ज्योति श्रीवास्तव, नोएडा, उत्तर प्रदेश




