देश-विदेश

गुरूद्वारा पनियाली देगा पंजाब के बाढ प्रभावित गांव के 60 बच्चों की एक साल की फीस व 800 एकड़ फसल के लिए डीजल व खाद

utkarshexpress.com देवबंद – गुरूद्वारा गुरू हरगोबिंद साहिब पातशाही 6 वीं पनियाली कासिमपुर ने पंजाब बाढ पीड़ितों प्रभावित क्षेत्र जिला कपूरथला के एक गांव के प्राइवेट स्कूलों में पढ रहे 60 बच्चों की एक वर्ष की स्कूल फीस व गुरदासपुर जिले के एक गांव की बाढ से प्रभावित 800 एकड़ जमीन को पुनः आबाद करने के लिए डीजल व डीएपी खाद की सेवा करने की घोषणा की हैै।
क्षेत्र के 40 लोगों व सिंघ ब्रदर्स सहारनपुर की टीम के साथ पंजाब में 6 दिन सेवा कर लौटे गुरूद्वारा साहिब पनियाली के मुखी बाबा रणजीत सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा साहिब पनियाली में क्षेत्र वासियों के सहयोग से एकत्र की गई रसद व सामग्री से भरे 6 ट्रक व गांव पनियाली, रावती व बहादुरपुर द्वारा संयुक्त रूप से 3 लाख 11 हजार की नकदी पंजाब के बाढ प्रभावित इलाके में प्रभावित लोगों को दी गई है। उन्होंने बताया कि गुरूद्वारा साहिब पनियाली की ओर से जिला कपूरथला की तहसील सुल्तानपुर लोधी के गांव सिंगरा के प्राइवेट स्कूलों में पढ रहे 60 बच्चों की फीस की व जिला गुरदासपुर की तहसील डेरा बाबा नानक के गांव बाउली रमदास की बाढ से प्रभावित 800 एकड़ भूमि के लिए डीजल व डीएपी खाद की सेवा की जाएगी। इस दौरान राजपाल सिंह, पवित्र सिंह, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, कंवरपाल सिंह, रविंद्र सिंह भुल्लर, भगत सिंह, मनमोहन सिंह, मनजोत सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button