मनोरंजन
जवाब मिला ही नहीं – सुनील गुप्ता

जवाब
मिला ही नहीं,
और खो दिया हमने तुम्हें !
वहाब
हम दानी नहीं,
फिर भी दिया सबकुछ तुम्हें !!
ख्वाब
देखे तो सही,
पर, तुम मिली कहाँ हमें !!!
रकाब
समझ चढ़े सही,
पर, कहाँ आती सवारी हमें !!!!
शबाब
तरूणाई खिली सही,
पर, हवा बहाए चली हमें !!!!!
– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान



