डॉ किरणपाल सिंह को पटका पहनकर श्री तिरूपुर मां बाला सुंदरी देवी का चित्र किया भेंट

utkarshexpress.com रामपुर मनिहारान – उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ,सामाजिक संस्था, द्वारा डॉ किरणपाल सिंह को पटका पहनकर एवं श्री तिरूपुर मां बाला सुंदरी देवी का चित्र भेंट कर स्वागत किया मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौ ओमपाल सिंह ने कहा कि डॉ किरणपाल सिंह का क्लीनिक रामपुर मनिहारान दिल्ली रोड पर जो अधरंग, नाखवा , फालीस, सायटिका, आदि गंभीर बीमारियों का इलाज बड़ी मेहनत और लगन से करते है चौधरी ने कहा मैं भी काफी मरीज को वहां भेजा है जो ठीक हो कर धर लोटे हैं उन्होंने कहा कि डॉ साहब का बहुत अच्छा व्यवहार है प्यार से बात करते हैं उनमें इंसानियत और प्यार झलकता है ओर गरीबों की मदद भी करते हैं इस लिए मंच के कार्यकर्ताओं ने उनकी सेवा भाव को देखते हुए अभिनंदन कर स्वागत किया। इस अवसर पर चौ ओमपाल सिंह अग्रेश पवार, सुरेंद्र, शिवकुमार, रमेश, सुशील, विजय, सुखवीर आदि रहे
रिपोर्टर – महताब आज़ाद




