मनोरंजन
तन मन धन सब करो समर्पित – हरि राम यादव

अब बातों से न काम चलेगा,
चलेगा काम शीश कटाने से।
पूरा होगा हम सब का सपना,
जन गण मन के जुट जाने से।
करो समर्पित शीश सभी,
यह बड़ा सुनहरा मौका है।
आज दिखा दो बल को अपने,
मिला देश प्रेम का चौका है ।
तन मन धन सब करो समर्पण,
आज देश को पड़ी जरुरत है।
हर हरबे से हरदम रहो तैयार,
यह भी देश सेवा की सूरत है।
चहुं ओर गगन में मिलकर सब,
जय हिन्द का उद्घोष करो ।
खड़े सिपाही जो सीमा पर,
उनमें अपने बल से जोश भरो।
फूल चढ़ाओ करो आरती,
जो डटे हुए हैं अरि सीने पर।
हम जिनके कृपा पात्र सभी,
कर्ज है जिनका हमारे जीने पर।।
– हरी राम यादव, अयोध्या, उत्तर प्रदेश