थाना प्रभारी से प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुमताज़ मलिक के नेतृत्व मे मीडिया बन्धुओ ने की मुलाक़ात

utkarshexpress.com देवबंद – नव नियुक्त थाना प्रभारी अमर पाल शर्मा ने मीडिया बंधुओं से मुलाकात की और नगर की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। थाना प्रभारी अमर पाल शर्मा ने भरोसा दिलाया कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे।
थाना प्रभारी अमर पाल शर्मा के निर्देश:-
– जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
– अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए काम किया जाएगा।
मीडिया बंधुओं के साथ चर्चा – :
– नगर की समस्याओं पर चर्चा की गई।
– थाना प्रभारी अमर पाल शर्मा ने समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया।
– मीडिया बंधुओं ने थाना प्रभारी का स्वागत किया और उनके साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया।
– इस दौरान कमल देवबन्दी, राजकुमार जाटव, अफजाल सिद्दीकी, असद सिद्दीकी,सिकंदर अली, फैसल नूर आदि मौजूद रहे!
रिपोर्टर – महताब आज़ाद




