देश-विदेश

दिल्ली में हुआ कुंवर मोहिंदर सिंह बेदी सहर की याद में मुशायरा

utkarshexpress.com नई दिल्ली – गत शाम फ़नकार कल्चरल ग्रुप, रजिस्टर्ड के ज़ेर-ए-अहतमाम ग़ालिब अकादमी हज़रत निज़ामुद्दीन नई दिल्ली में कुंवर मोहिंदर सिंह बेदी सेहर की याद में एक शानदार ऑल इंडिया मुशायरे का इनक़ाद किया गया। सदारत मारूफ़ शायर जी आर कमाल ने की जबकि इस मौक़े पर नारंग साकी अवतार सिंह ” सुरेंदर सिंह शजर ”डॉ गुरविंदर बांगा मतीन अमरोहवी ख़ुमार देहलवी मेहमान-ए-ख़ुसूसी की हैसियत से तशरीफ़ लाए। निज़ामत के फराइज़ असलम बेताब और फोजिया अफ़ज़ल ने अंजाम दिए।

जी आर कमल ने अपने सदराती कलिमात अदा करते हुए कहा कि आज न सिर्फ़ एहतेराम सिद्दीकी मुबारकबाद के मुस्तहिक़ हैं बल्कि कल्चरल ग्रुप को भी मुबारकबाद पेश की जानी चाहिए कि उसने इस अहम फ़रीज़े को अंजाम दिया है। किसी की ख़िदमात का एतराफ़ करना ही बहुत बड़ी ख़िदमत है। मुशायरे के आग़ाज़ में फ़ौज़िया अफ़ज़ल ने फ़नकार कल्चरल ग्रुप के बारे में बताते हुए कुंवर मोहिंदर सिंह बेदी सहर साहब की उर्दू शायरी से मोहब्बत और ख़िदमात का भी ख़ुसूसी तज़किरा किया।
इस मौके पर मशहूर शायर मरहूम शफी वारसी साहब की किताब ( सब्ज़ उजाले) का शानदार इजरा भी किया गया।
जिन शुऐरा-ए-कराम ने मुशायरे में अपने कलाम से सामेईन को महज़ूज़ किया उनके ईसमा-ए-गरामी इस तरह से हैं: मतीन अमरोहवी, ख़ुमार देहलवी, सरफ़राज़ अहमद देहलवी हश्मत भारद्वाज,दिलदार देहलवी गोल्डी गीतकार सुरेंदर सिफर असलम बेताब, ख़ुर्रम नूर, जावेद अब्बासी, शकील वारसी ‘गुरविंदर बांगा “फरीदअहमद फ़रीद, सैय्यद अली अब्बास एहतेराम सिद्दीकी,पंडित प्रेम बरेलवी रचना निर्मल गुल बहार गुल, हुमा देहलवी, फोजिया अफ़ज़ाल, रोज़ी ख़ान व दीगर शुऐरा।

आख़िर में असलम बेताब और मुशायरा कनवीनर एहतराम सिद्दीकी साहब ने तमाम मेहमानों और शुऐरा का शुक्रिया अदा करते हुए मुशायरे के इख़्तिताम का एलान किया। सफ़-ए-सामेईन में आरिफ़ देहलवी, सरताज अमरोहवी संत राम फ़क़ीर के नाम ख़ास तौर से क़ाबिल-ए-ज़िक्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button