धर्म
देवबंद में हर्षोल्लास से मनाया गया लोहड़ी का पर्व

utkarshexpress,com देवबंद – क्षेत्र में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पंजाबी समाज के लोगों ने लोहड़ी जलाकर व उसमें मक्की व मूंगफली भेंट कर हर्षोल्लास से लोहड़ी मनाई। नई शादी व बेटा होने वाले घरों में विशेष रूप से लोहड़ी का पर्व मनाया गया। नगर की कैलाशपुरम कालोनी, लाजपत नगर कालोनी, ब्रहमपुरी कालोनी में कई स्थानों पर लोगों ने लोहड़ी जलाकर वाहेगुरू जी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान लोहड़ी से सम्बंधित पारम्परिक गीत दूल्हा भट्टी वाला आदि का गायन किया गया। युवाओं ने डीजे पर जमकर डांस कर लोहड़ी का जश्न मनाया। लोहड़ी जलाने के बाद मक्की, मूंगफली व रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया ।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद




