मनोरंजन
नववर्ष – सुनील गुप्ता

( 1 ) नववर्ष
पर उतर आया सूरज,
घर-आँगन में बिखरा आनंद !
आज नववर्ष की बेला में…,
तन-मन में छाया है मधु मकरंद !!
( 2 ) नववर्ष
पर लेते हैं संकल्प,
करेंगे सभी सपनों को पूरे !
धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाते…,
चूमेंगे जीवन उत्तुँग शिखर को अपने !!
( 3 ) नववर्ष
पर मनपुष्प कमल खिलाते,
जीवन में भरेंगे रंग सुनहरे !
सबके तन-मन को यहाँ जीतते…,
शुभानन पे खिलाएंगे खुशियों के फेरे !!
– सुनील गुप्ता,जयपुर,,राजस्थान |




