मनोरंजन
निर्जला एकादशी – सुनील गुप्ता

है देवव्रत
निर्जला एकादशी,
फलदायिनी !!1!!
जो करे व्रत
ये मन भावना से,
हो पुण्य प्राप्ति !!2!!
ये आत्मबल
सुख शांति बढ़ाए,
मिलाए हरि !!3!!
दान दक्षिणा
जो करे हृदय से,
वो पाए मुक्ति !!4!!
है आत्म शुद्धि
निराहार साधना,
बदले दृष्टि !!5!!
– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान




