पत्रकार आशीष धीमान हत्याकांड : 6 साल बाद आया इंसाफ, 3 को उम्रकैद
पत्रकारों का गुस्सा उबाल पर, ये लोकतंत्र पर हमला था - चाहिए फांसी

utkarshexpress.com सहारनपुर (महताब आज़ाद) – सहारनपुर के माधव नगर में दिन दहाड़े घर में घुसकर पत्रकार आशीष धीमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी- 6 साल बाद अब कोर्ट का बड़ा फैसला आया है-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तीन मुख्य आरोपियों महिपाल सैनी- सूरज सैनी और बिमलेश को उम्रकैद और 1,95,050 जुर्माना की सजा सुनाई – यह फैसला एसएसपी की निगरानी, ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ की तेज़ रफ्तार, और शासकीय अधिवक्ता अमित त्यागी, विवेचक विरेश पाल गिरी व हेड कांस्टेबल हिमांशु कुमार की सख्त पैरवी से संभव हुआ – कुल 6 आरोपी थे, जिनमें 3 बाल अपचारी, जिनका मामला जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है- लेकिन पत्रकार समाज संतुष्ट नहीं — क्योंकि ये सिर्फ हत्या नहीं, सच्चाई की आवाज़ को कुचलने की साजिश थी –
उम्रकैद नहीं, हत्यारों को फांसी दो – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा और जीपीए के सदस्य और उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार नवाज़िश खान ने सरकार से मांग की है कि उच्च न्यायालय में अपील कर सभी आरोपियों को फांसी की सज़ा दिलवाई जाए- अब सवाल न्याय से आगे का है – क्या सरकार पत्रकार सुरक्षा के लिए कानून बनाएगी।




