मनोरंजन
पुरुष दिवस – सुनील गुप्ता

पुरुष दिवस
हो पौरुषत्व भरा,
महके दिन !!1!!
हो मर्दानगी
हर एक कर्म में,
मुस्काए मन !!2!!
है मर्द वही
जिसे दर्द नहीं हो,
रहे प्रसन्न !!3!!
पुरुष वही
जो पुरुषार्थ करे,
होके तल्लीन !!4!!
पुरुष सदा
घर को चमकाए,
हो उन्नयन !!5!!
– सुनील गुप्ता
जयपुर,राजस्थान




