देश-विदेश

प्रदेश सचिव कुलदीप नेगी को राजस्थान में मिला सम्मान

जयपुर (राजस्थान) के राज आंगन रिसॉर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह 2025 में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के उत्तराखंड राज्य के प्रदेश सचिव कुलदीप नेगी को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष बजाज, आसपुर के विधायक उमेश डामोर एवं सेवानिवृत्त IPS, IAS अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में देश की कई जानी मानी दिग्गज हस्तियाँ एवं विश्व प्रसिद्ध सामाजिक हस्तियाँ भी मौजूद रही ।
समारोह में केरला से सूरज सुन्दरन, अहमदाबाद से मोईन खान पठान, महाराष्ट्र से प्रदीप आपगे और अनेक राज्यों से आयोग के पदाधिकारियों ने भारी संख्या में भाग लिया।

महलों के राज्य राजस्थान के जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में देश के चुनिंदा समाजसेवियों को जो मानवता के प्रति समर्पित होकर कार्य करते है और हर क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो लोग है जो कि अपने अपने स्तर पर अपनी निस्वार्थ भावनओ से देश की सेवा तथा मानवता के लिए समाजिक कार्य, जनसेवा कार्य व मानवीय सेवा कार्यों के साथ अपने अच्छे कर्म करके योगदान देते आ रहे है और हमेशा जिनके कार्यो से सीखते हुए सैकड़ो लोगो ने प्रेरणा हासिल की है ऐसे लोगो को आयोग द्वारा उनका सर्वेक्षण कर इस विशाल अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन्हें आमंत्रित कर अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित अवार्ड ट्रॉफी, मैडल एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डॉ.संतोष बजाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में मानवाधिकार की जानकारी तथा मानव के मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी तथा हर एक मानव के जीवन मे मानवाधिकार की एहमियत व उसकी कितनी जरूरत है इससे अवगत कराया।
उत्तराखंड प्रदेश सचिव कुलदीप नेगी द्वारा सम्मानित होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक, रिटायर्ड IAS IPS अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उत्तराखंड में जल्द टीमों का गठन कर स्कूलों में बच्चों को मानवाधिकार के बारे में जागरूक किया जाएगा। राज्य में कई ऐसे प्रकरण है जो काफ़ी समय से लंबित है जिन पर आयोग द्वारा संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्रवाई करवायी जा रही है।

इस भव्य सम्मान समारोह में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रामजीलाल बैरवा, प्रदेश मुख्य महासचिव भंवरलाल बैरवा, प्रदेश प्रभारी प्रेम चंद बेरवाल (से.नि आई. ए.एस), अनिल कुमार जैन (से.नि आईआरएस, प्रधान आयकर आयुक्त), आसपुर विधायक उमेश डामोर, जी.सी. राय (से.नि आईपीएस-आई.जी रैंक), सी.पी. खेतानी (एडवोकेट राजस्थान जयपुर हाइकोर्ट), साई दीपक रोहड़ा (राष्ट्रीय अध्यक्ष माता रुक्मणि देवी संस्थान, मुंबई), प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर जयश्री शर्मा, प्रसिद्ध रेकी मास्टर सोनिया बजाज, दौलत राम माल्या (संस्थापक अध्यक्ष समर्पण संस्थान, जयपुर) आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button