फ्री आई कैंप का लोगों को लाभ पहुंचा – डां वाजिद मलिक

utkarshexpress.com देवबंद – भायला रोड़ के निकट मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा एक फ्री आई चैकअप कैंप का आयोजन किया गया कैंप में पहुंचे मरीज़ो को ट्रस्ट कि ओर से भोजन और मुफ्त दवाईयां वितरित की गई कैंप में भारी तादाद में लोग अपनी आंखो कि जांच कराने पहुंचे आई स्पेशलिस्ट महिला डां द्वारा मरीज़ो कि जांच कि गई वहीं कैंप में पहुंचे मुख्य अतिथि सभासद डां वाजिद मलिक ने भी डां ताहिर हसन शिबली की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार डां साहब ट्रस्ट के जरिये लोगो कि सेवा कर रहे है वह काबिले तारीफ है आज जो फ्री आई कैम्प ट्रस्ट कि ओर से लगाया गया उसका लाभ काफी सख्या में लोगो को पहुंचा है उन्होने कहा डां ताहिर हसन शिबली और उनकी टीम द्वारा मुझको कैप में बुलाकर जो सम्मान दिया गया मैं हमेशा इस सम्मान को याद रंखूंगा ट्रस्ट के संस्थापक डां ताहिर हसन शिबली ने कहा मानव सेवा ही सच्ची सेवा होती है और भविष्य में भी वह इस प्रकार फ्री कैंप का आयोजन करते रहेगें ताकि इसका लाभ गरीब और असहाय लोगो को मिलता रहे इस दौरान डां ताहिर हसन शिबली, सोनू सल्मानी, शमशेर, आयान, मोहसीन मलिक, कासिफ सल्मानी, इरशाद मलिक, महमूद चौधरी, गुलफाम त्यागी आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट – महताब आज़ाद