मनोरंजन

भक्ति भावना अड़ गई – सुनील गुप्ता

( 1 ) अड़
गई जब भावना
श्रीप्रभु भक्ति की….,
तो चली छोड़ के, राणाजी को मीराबाई !!
( 2 ) डूबके
श्रीकृष्ण भक्ति में
चली नाचती सुबह ओ शाम….,
नगर डगर शहर, मंदिर द्वारे मीराबाई !!
( 3 ) लगी
प्रीत श्रीकृष्ण की
बसाए चली मन मोहे श्रीजी को….,
और इनमें ही रची, खोई मीराबाई !!
( 4 ) हे री
प्रेम-दिवानी मीराबाई
चली छोड़ती ये संसार सारा…..,
जा बसी, श्रीमोहन हिय मीराबाई !!
( 5 )श्रीकृष्ण
की तड़प में
त्याग चली अपने प्राणों को….,
और जा बसी, श्रीजी मूरत में मीराबाई !!
– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button