देश-विदेश
महिला मंडल समाज समिति ने अखिल विश्व गायत्री परिवार को सम्मान पत्र किया प्रदान

utkarshexpress.com – श्रीरामजी की शोभायात्रा मे शामिल रामभक्तों के रूप मे सभी महिला मंडल समाज समिति के लिए श्रीरामजी जन्मोत्सव शोभायात्रा समिती द्वारा विशेष * सम्मानपत्र * प्रदान किया गया।
इसी कडी मे अखिल विश्व गायत्री परिवार को भी सम्मान पत्र प्रदान किया गया इस समय गायत्री मंदिर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे, श्री राम जन्मोत्सव सकल समाज समिति, आमगांव की ओर से संचालन भोला गुप्ता, पत्रकार ने किया।
सभी ने इसी तरह एकजुटता से विविधता मे एकता का चित्र प्रस्तुत कर जीवन भर शोभायात्रा मे हिस्सा लेने का वचन दिया।