धर्म
माँ कुष्मांडा – सुनील गुप्ता

है सूर्य भाती
माँ कुष्मांडा की कांति,
हिय हर्षाती !!1!!
माँ आदि शक्ति
अष्टभुजा देवी की,
करें आरती !!2!!
माँ की भक्ति
आरोग्य यश वृद्धि,
शुभता देती !!3!!
मंद मुस्काती
रचाए माता सृष्टि,
शक्ति जगाती !!4!!
करुणामयी
माँ दुर्गा चौथी शक्ति,
ऊर्जा भरती !!5!!
– सुनील गुप्ता,
जयपुर,राजस्थान !




