मानव कल्याण मंच द्वारा विद्यालयों में पाठ्य सामग्री वितरण

utkarshexpress.com देवबंद (महताब आज़ाद) – मानव कल्याण मंच द्वारा “नर सेवा नारायण सेवा” के सूत्र को अपना कर नगर में वर्ष भर विभिन्न सेवा कार्य जनहित में किए जा रहे हैं l मासिक सेवा कार्य की इस कड़ी में मानव कल्याण मंच द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की सहायता के उद्देश्य से पांच विद्यालयों के जरूरतमंद स्कूली बच्चों को निशुल्क कॉपियां वितरित की गई l कॉपियां पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक नजर आई l
मंच द्वारा इस वर्ष भी कुछ निर्धन छात्र- छात्राओं के मासिक शिक्षण शुल्क स्कूल में जमा करके सहयोग किया गया । इस अवसर पर आर्य समाज स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा कि शिक्षण प्राप्त कर रहे गरीब बच्चों की सहायता करने से बड़ा समाज में कोई सेवा कार्य नहीं है l आज के बच्चे पढ़कर कल देश का भविष्य सुधारेगे और शिक्षित बच्चे कल समाज में अपना योगदान देंगे l मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि “शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। हम चाहते हैं कि कोई भी बच्चा केवल संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे। हमारा यह छोटा सा प्रयास बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।” तथा बताया कि मंच का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है मंच के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कहा कि पुस्तकें एकांत की सहचारी हैं ये बदले में हमसे कुछ नहीं चाहती हैं और हमारी मित्र हैं l पुस्तके साहस और धैर्य प्रदान करती हैं और अंधकार मैं हमारा मार्गदर्शन कराती हैंl प्रेस क्लब देवबन्द के अध्यक्ष श्री मुमताज़ अहमद ने कहा की
“समाज का हर बच्चा शिक्षा का हकदार है। अगर हम एक नोटबुक और कलम से किसी का भविष्य संवार सकते हैं, तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं। मंच के अध्यक्ष सुशील कर्णवाल ने कहा कि प्रत्येक विकसित समाज सदा ही समाज सेवकों का ऋणी रहता है l शिव शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने बताया कि बुद्धिमान लोग वो हैं जो खाली समय को अध्ययन व सामाजिक सेवा में व्यतीत करते हैं और मंच निर्धन बच्चों की सेवा करके बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे रहा है l मंच के महासचिव राजू सैनी ने कहा कि मंच भविष्य में भी निसहाय व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का समय-समय पर सहयोग करता रहेगा l आज के कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रहे शिव शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय वर्मा का मानव कल्याण मंच द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव शर्मा, सुनील बंसल आदि उपस्थित रहे।




