मनोरंजन
मानसून – सुनील गुप्ता

( 1 ) आ गया है
अब माह जून,
सक्रिय हो रहा है मानसून !
खूब नाच गा ले, तू झूम रे….,
मौसम संग मनाए चल खुशी से हनीमून !!
( 2 ) तप गई धरा
बिन पानी सून,
मेघ बरसे, अब बजाते बीन !
चहुँओर खुशियों के ढोल बज रहे..,
सज आए शुभानन, लौटे किसानी दिन !!
( 3 ) बीते रे भाई
उमस भरे दिन,
चले पुरवाई, बढ़ाए ये जुनून !
खिल उठी भोर अब है सुबह शाम..,
जी भरके ले ले, मौसम का लुत्फ़ सुकून !!
– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान




