मिले तुमको खुशियां नये साल में – गुरुदीन वर्मा

मुबारक हो तुमको नया साल यह, मिले तुमको खुशियां नये साल में।
मिटे सारे दुःख इस नये साल में, रहे खुश सदा तुम नये साल में।।
मुबारक हो तुमको नया साल——————-।।
अजी तुम हमारी इस बात का, नहीं मानना बुरा जो कुछ कहे।
बुरी बात है सच नहीं बोलना, हम अपने वादें पर कायम रहे।।
सच में सभी सपनें सच हो जाये, मिले मौज तुमको नये साल में।
मुबारक हो तुमको नया साल——————।।
गरीबी का जीवन किसको है पसंद, चाहते हो बनना तुम भी अमीर।
छोड़ो यह सुस्ती और आलस तुम, बहाकर पसीना बनाओ जमीर।।
अभावों में गुजरे नहीं यह जिंदगी, आये बहार इस नये साल में।
मुबारक हो तुमको नया साल——————।।
कुछ नहीं नफा इस नफरत में, अजी भूलों तुम जो झगड़ा हुआ।
नई दोस्ती अब कर दो शुरु तुम, रहे नहीं कोई अब पिछड़ा हुआ।।
आबाद तुम हो इस नये दौर में, रहे तुम रोशन सदा नये साल में।
मुबारक हो तुमको नया साल——————-।।
कोई सितम तुम पर यहाँ नहीं हो, ना आँसू बेकार तुम्हारे बहे।
मदद हम करें यहाँ आपस में, चमन यह तुम्हारा महका रहे।।
दुहा है तुम्हारी लम्बी उम्र हो, जी आजाद रहे तुम नये साल में।
मुबारक हो तुमको नया साल—————–।।
-गुरुदीन वर्मा आज़ाद, तहसील एवं जिला- बारां (राजस्थान)



