मनोरंजन

मेरी कलम से – रुचि मित्तल

 

दीवारों दर पे जब मुझे तन्हाइयाँ मिली,

छत की मुंडेर पर मैंने पंछी बुला लिए।

<>

मुझको डरा रहे हो ज़माने खराब से,

बदनाम मेरा नाम भी दुनिया में कम नहीं।

<>

एक नज़र तूने क्या देखा मुस्कुराकर जिंदगी

सिर्फ खुशियाँ हैं हृदय में दर्द सारे मिट गये।

<>

कब तलक़ खामोश बैठू कब तलक़ सहती रहूँ,

कब तलक़ इस जिंदगी का हर गरल पीती रहूँ।

ज़ख्म जो दिल पे लगे हैं सच बता तू ऐ खुदा,

कब तलक़ इन आँसुओं से ज़ख्म ये सीती रहूँ।

<>

दुनिया की सोहबतों का असर देख भाल कर,

अपने ही आप पे यक़ी बढ़ने लगा है अब।

©रुचि मित्तल, झझर , हरियाणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button