देश-विदेश
राजयोगिनी बीके विमला दीदी का स्मृति दिवस मनाया

utkarshexpress.com रुड़की- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र पर राजयोगिनी बीके विमला दीदी का स्मृति दिवस मनाया गया। बीके विमला दीदी ने रुड़की में लंबे समय तक सेवा केंद्र प्रभारी के रूप में ईश्वरीय सेवा की और इसी केंद्र पर रहते हुए करीब 4 वर्ष पूर्व अपने शरीर को छोड़कर ईश्वरीय गोद ली थी। वर्तमान केंद्र प्रभारी बीके गीता दीदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ प्रदीप रस्तोगी व डॉ सुधीर चौधरी ने विमला दीदी को याद करते हुए उनसे जुड़े संस्मरण सुनाए,वही रुड़की स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बीके गीता दीदी, बीके पारुल, बीके सपना, बीके प्रियंका आदि ने बीके विमला दीदी द्वारा दी गई सीख को साझा किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े भाई बहन मौजूद रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद



