राजस्थान शिक्षक संघ चुनाव में खंडेलवाल अध्यक्ष, कोली मंत्री निर्वाचित

Utkarshexpress.com सिरोही/राजस्थान- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) उपशाखा सिरोही कार्यकारिणी के चुनाव संगठन के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के सानिध्य में जिला निर्वाचन अधिकारी अमर सिंह राठौड़ चुनाव अधिकारी रमेश रांगी एवं चुनाव पर्यवेक्षक जसवंत सिंह परमार की देखरेख में गांधी पार्क में निर्विरोध संपन्न हुए ।
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के जिला पदाधिकारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार चुनाव अधिकारी रमेश रांगी ने बताया कि उपशाखा सिरोही कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें उपशाखा अध्यक्ष इंद्रमल खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश परमार, उपाध्यक्ष भगवत सिंह देवड़ा मोरली, मंत्री भीखाराम कोली, कोषाध्यक्ष जलालुद्दीन खान, संगठन मंत्री मोहम्मद अयूब खान, संयुक्त मंत्री मोहम्मद साबिर, प्रचार मंत्री मोहम्मद शकिब, जिला महासमिति में देवेश खत्री इनामुल हक कुरैशी, भगवत सिंह देवड़ा वीरोली, अमर सिंह राठौड़, सविता शर्मा, शाहरुख खान व्याख्याता प्रतिनिधि रणछोड़ कुमार, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि भूपेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि भंवर सिंह दहिया निर्विरोध निर्वाचित हुए । नवीन कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी रमेश रांगी एवं पर्यवेक्षक जसवंत सिंह परमार ने शपथ ग्रहण कराई ।
इस अवसर पर संगठन के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने अपने संबोधन में कहा राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) सदैव शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करता है और आगे भी कार्य करता रहेगा ।