मनोरंजन

राधा-राधा – सुनील गुप्ता

राधा-राधा

मन बोले राधा,

चलें झूमते, गाते राधा !

प्राण हृदय में बसें हैं राधे…,

भजते चलें, निश दिन राधा !!1!!

 

राधा-राधा

श्वासों में राधा,

ये तन डोले, बोलें राधा !

सुबह शाम जपते हैं राधे..,

मिटती चलीं हैं, सभी बाधा !!2!!

 

राधा-राधा

है पावन नाम राधा,

चलें साधते, रटते राधा !

सोते जागते चलें बोलते राधे..,

हर्षाते चले, ये जीवन साधा !!3!!

 

राधा-राधा

रसमय शब्द राधा,

करें श्रृंगार, केवलम राधा !

जपें योगेशं मन चिंतन राधे..,

श्रीकृष्णरूप में, मिली हैं राधा !!4!!

 

राधा-राधा

श्रीप्रिया जू राधा,

कदम बढ़ाते, बोलते राधा !

दिन-रात साधे हर प्रहर राधे..,

श्रीराधिका जु कृपा करें, हटाएं बाधा !!5!!

अला अल-फलाह – सुनील गुप्ता

अल-फलाह

रास्ता दिखलाते हैं,

अल-इलाह  !!1!!

 

थे वह कौन

जो पीछे छोड़ गए,

मौत तबाही !!2!!

 

ख़ुदा बख्श दे

या दे ज़रा सद्बुद्धि,

इन्हें इलाही !!3!!

 

ईश्वर एक

वो फिर भी न डरें,

सच सत्य ही  !!4!!

 

ये सौदागर

जो मौत हैं बेचते,

बचें सदा ही !!5!!

– सुनील गुप्ता

जयपुर, राजस्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button